बंदूक व कारतूस सहित युवक को दबोचा


 बीकानेर। पांचू थानान्तर्गत गांव किशनासर में एक व्यक्ति को दो कारतूस के  साथ गिरफ्तार किया गया है। पांचू थाने के एसएचओ कन्हैयालाल ने कार्रवाई  करते हुए बंधाला गांव के एक युवक को 12 बोर बंदूक के दो कारतूसों के साथ  पकड़ा है। खबर लिखे जाने तक युवक पर मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की  जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ