Advertisement

Advertisement

बीएसएनएल कर्मी करेंगे सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के परिचालन का विरोध

Demo Photo 

रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के परिचालन के विरोध  में कल बीएस एनएलकर्मी भोजनावकाश के दौरान विरोध प्रदर्शन कर सरकार  को बीएसएनएल कर्मियों की  ताकत का अहसास करवायेंगें।

 बीएसएनएलयूई  परिमंडल के प्रदेशाध्यक्ष कमल सिंह गोहिल  ने बताया कि पिछले दिनों  एफएनटीओ के कार्यालय में ऑल यूनियन्स एंड एसोसिएशन्स  ऑफ  बीएसएनएल की मीटिंग सम्पन्न हुई। जिसमें बीएसएनएल कर्मियों के जबदरस्त  विरोध  के बावजूद केंद्र सरकार सब्सिडियरी टॉवर कंपनी को  1 अप्रैल 2018  से परिचालन करने हेतू  तीव्र गति से कार्यवाही कर रही है।

 इस विषय को  दृष्टिगत रखते हुए एवं इसके क्रियान्वयन पर  रोक लगाने हेतू आंदोलन करने का  निर्णय लिया गया। इस मीटिंग में बीएसएनएलईयू, एनएफ  टीई, एसएनईए,  एआईबीएसएनएलईए, एफएनटीओ, सेवा, बीएसएनएलएमएस,  बीएसएन एलओए के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। गोहिल ने बताया कि प्रदर्शन  के बाद संचार राज्य मंत्री  मनोज सिन्हा को सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के विरोध  में ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement