राजस्थान डे मैराथन पर दौड़ेगें शहरवासी


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रेणी  में कल  राजस्थान डे  मैराथन का आयोजन होगा। जिसमें शहरवासियों सहित  प्रशासन के अधिकारी व  कार्मिक शिरकत करेंगे। कार्यक्रम प्रभारी अतिरिक्त  जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा ने  बताया कि 27 मार्च को प्रात: 7 बजे  से गांधी पार्क से नगर विकास न्यास कार्यालय तक  राजस्थान डे मैराथन का  आयोजन होगा।

 देवस्थान विभाग की ओर से  28 मार्च को प्रात: 7  बजे से  श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर में विशेष पूजा व प्रसाद वितरण कार्यक्रम व शिरोमणि मंदिर  में  सायं 7 बजे से भक्ति संगीत संध्या, विशेष पूजा आयोजित होगी।उन्होंने  बताया कि 30 मार्च को शहर के मुख्य भवनों स्मारकों कोटगेट, कलेक्ट्रेट,  पब्लिक पार्क, जूनागढ़ मार्ग आदि स्थलों  पर रोशनी की जाएगी।  पर्यटन  विभाग की ओर से 30 मार्च को रवीन्द्र रंगमंच पर सायं  7 से  9 बजे तक  सांस्कृतिक संध्या  व आतिशबाजी का आयोजन होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ