चूरू:-बस व बाइक की भीड़न्त में तीन घायल,घायलो में से एक की मौत


गम्भीर घायल को उपचार हेतू किया हिसार रैफर 
रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। कस्बे में स्थित माता मंडी के निकट रविवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। प्राप्त जानकारी  बस एवं बाइक की हुई भीड़न्त आपसी में बाइक पर सवार 26 वर्षीय युवक जोगेंद्र निवासी राऊ टिब्बा की मौत हो गई, जबकि संदीप निवासी हरपालु तथा रोहतास निवासी बैरासर घायल हो गए। 

घटना के दौरान दुर्घटना के बाद तीनों को तत्काल ही निकटवर्ती रोहिल्ला नर्सिंग होम में लाया गया जहां स जोगेंद्र के मृत होने पर उसका शव राजकीय रेफरल अस्पताल भिजवा दिया गया। दोनों घायलों को डॉ. हरिराम रोहिल्ला आदि डॉक्टरों ने संभाला, मगर संदीप के सिर में गम्भीर चोट लगने के कारण उसकी गम्भीर हालात को देखते हुए प्राथमिक चिकित्सा के बाद हिसार रेफर कर दिया गया है जबकि घायल रोहताश का रोहिल्ला नर्सिंग होम में उपचार चल रहा है। 

  गौरतलब है कि माता मंडी के सामने की सड़क दुर्घटनाओं का केंद्र बन गया है। उक्त सड़क को लेवल आदि सही तरीके से नहीं होने के कारण यहां पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है तथा दुर्घटनाग्रस्त लोग घायल होने के कारण असामयिक मौत के शिकार हो रहे हैं। इसके बावजूद भी प्रशासन, सावर्जनिक निर्माण विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ