चूरू:-केलो से तौलकर पूनिया का किया स्वागत व ग्रामीणों ने कांग्रेस की सदस्यता कि ग्रहण


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। चुबकियाताल में ग्रामीणों ने एक जनसभा कर पीसीसी सचिव कृष्णा पूनिया को अपना समर्थन देने का वादा किया। इस अवसर पर पीसीसी सचिव कृष्णा पूनिया को ग्रामीणों ने केलों से तौलकर तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

 पूनिया ने स्वागत समारोह के दोरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजगढ क्षैत्र कमजोर नेतृत्व के कारण विकास से वंचित रहा है। पूनिया ने सिद्धमुख नहर के मुददे पर कहा कि सांसद तथा विधायक दोनों को ही चुप्पी साध रखी है तथा स्थानिय राजनेताओ की कमजोरी के कारण राजगढ क्षैत्र अपराध का गढ बनता जा रहा है।

 वही पूनिया ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण युवा, बेरोजगार व किसान मरणासन्न स्थिती में है तथा कहा कि क्षेत्र के लोग जाति पाति की राजनिती से तंग आ गये है। इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ताओ ने भाजपा व बसपा पार्टी को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ