चूरू:-होली मिलन समारोह मनाया गया


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। आइडियल पब्लिक स्कूल राजगढ के प्रागण में रंगोली व होली मिलन समारोह उत्साह पूवर्क मनाया गया। संस्था निदेशक अनिल सांगवान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि होली रंगो का तथा भाईचारे का त्यौहार है। 

हम सबको मिलजुल कर होली का त्यौहार मनाना चाहिए। इस अवसर पर छात्राओं ने प्रांगण में रंगोली बनाई। स्कूल स्टॉफ व बच्चों ने एक दूसरे को रंग लगाकर बडें उत्साह पूर्वक होली मनाई। संस्था प्राचार्य रविन्द्र श्योराण, संजय शर्मा मनोज बेडबाल ने सभी बच्चों स्टॉफ व अभिभावको को होली की बधाईयां दी तथा बच्चों को मिठाईयां वितरित की। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ