Advertisement

Advertisement

चूरू:-समिति राजगढ़ का 69 वाँ स्थापना दिवस मनाया


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। आशा देवी इंटरनेशनल स्कूल में अणुव्रत समिति राजगढ़ का 69 वाँ स्थापना दिवस व विज्ञान दिवस मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता संस्था चैयरमेन रामप्रताप पूनियां ने की। इस अवसर पर अणुव्रत समिति राजगढ़ के संगठन मत्रीं उमाशंकर ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित कर अणुव्रत कि जानकारी दी। संस्था निदेशक कौशल कुमार एंव स्कूल निदेशिका आशा देवी पूनियां ने सभी को अणुव्रत का अनुसरण करने तथा अच्छे चरित्र निर्माण के लिए प्रेरणा दी।

 सगींत शिक्षक आमीर खान ने नैतिक मूल्यों पर भजन सुनाकर मत्रंमुग्ध कर दिया। संस्था अध्यक्ष रामप्रताप पूनियां ने उमाशंकर को स्कूल स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उमाशकर की ओर से साईंस ओलम्पियाड में स्वर्ण पदक विजेता कक्षा सातवीं की छात्रा गरिमा पुत्री अशोक कुमार पूनियां निवासी राजगढ़ को पाँच सौ रूपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

प्राचार्या अनिता सिहाग व समस्त विद्यालय स्टाफ ने इस अवसर पर आभार जताया। इस अवसर पर प्रबंधक सुधन सिंह जडि़या, व्यवस्थापक महेन्द्र नेहरा, नाइजीरियन अध्यापक डेसमूड. औ. ओकोचा, कार्यालयाध्यक्ष दिनेश ख्यालिया, विनोद कुमार माहिच एंव समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement