कन्या पूजन कर देंगे बेटी बचाओं का संदेश

डेमो फोटो 

रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)।  बेटी बचाओ का संदेश देते हुए रामनवमी के पावन  अवसर पर लक्ष्मीनाथ नवयुवक मण्डल और राम-रहीम सेवा समिति की ओर  से भांडाशाह जैन मंदिर परिसर में रामनवमी को 501 कन्याओं का पूजन किया  जाएगा। मण्डल के प्रमुख राजेश छंगाणी ने बताया कि कार्यक्रम में दुर्गापाठ तथा  मां शक्ति की आरती की जाएगी। 

सुबह दस बजे शुरू होने वाले इस धार्मिक  आयोजन में कन्याओं का पूजन के बाद उन्हें भोजन करवा कर   भेंट आदि दी  जाएगी। इस अवसर पर मण्डल के संतोष कुमार छंगाणी, विष्णु अग्रवाल,  शंकरलाल भोजक, मनोज कुमार व्यास, सुरेश, प्रमोद, पूनमचन्द राठौड़ सहित  कई कार्यकर्ता सेवाएं देंगे।

पुष्करणा स्कूल में भी होगा कन्या पूजन
चैत्र नवरात्रा कन्या पूजन सेवा समिति की ओर से 25 मार्च को 301 कन्याओं का पूजन किया  जाएगा। समिति के योगेश श्रीमाली ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी समिति कन्याओं  का पूजन करेगी।  पुस्करणा स्कूल में होने वाले इस आयोजन के लिए कन्याओं को कूपन  वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये कूपन पुस्करणा स्टेडियम के नीचे स्थित चंचल  स्वीट से भी प्राप्त किए जा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ