स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान का समापन


70 हजार घरों का सर्वे कर आमजन को विभिन्न रोगों से बचाव की दी जानकारी
रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। तीन दिवसीय "स्वास्थ्य दल आपके द्वार" अभियान का शुक्रवार को समापन हुआ। इसके तहत स्वास्थ्य दलों द्वारा आमजन को मलेरिया, स्वाइन फ्लू, डेंगू एवं चिकनगुनिया रोगों से बचाव तथा तंबाकू व धूम्रपान से होने वाले दुष्प्रभावों की भी जानकारी दी गई।  शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर, अतिरिक्त जिला कलक्टर(शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, उपखंड अधिकारी एन आर सैनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी, बीसीएमओ कोलायत डॉ. अनिल वर्मा व डिप्टी सीएमएचओ डॉ.  इंदिरा प्रभाकर ने कलेक्टे्रट परिसर में मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया रोगों से सम्बन्धित जानकारियों के पोस्टर का विमोचन किया।इस अवसर पर भाकर ने कहा कि गढ्ढों, खाली डिब्बों,  पुराने टायर ट्यूब आदि में पानी इकट्ठा न होने दें। सप्ताह में एक बार पानी की टंकी, ड्रम आदि  को खाली कर सुखाएं और फिर पानी भरें। देवड़ा  ने बताया कि डेंगू का मच्छर दिन में काटता  है, अत: पूरी बांह के कपड़े पहनें। सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि टांके आदि पेयजल  स्त्रोतों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता से टेमीफोस दवाई डलवाएं। बीसीएमओ डॉ. वर्मा ने कोलायत क्षेत्र  में मलेरिया रोकथाम संबंधी की गई गतिविधियों की जानकारी दी। 

70 हजार घरों का सर्वे-  सीएमएचओ ने बताया कि स्वास्थ्य दलों द्वारा गत 3 दिन में लगभग 70 हजार घरों में सर्वे कि या गया। आमजन से संवाद कर उन्हें इन रोगों से बचाव की जानकारी दी गई व स्क्रीनिंग कर  आवश्यकतानुसार दवाईयां दी गईं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही स्वास्थ्य दलों द्वारा  आमजन को तंबाकू व धूम्रपान से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए,उन्हें इस व्यसन को  छोडऩे के लिए प्रेरित किया गया। 

       शुक्रवार को विभिन्न नर्सिग कॉलेजों के लगभग 150 विद्यार्थियों ने टीम बनाकर पेम्फ््लेट  वितरण, टेमीफोस व एमएलओ डालने की कार्यवाही की। कलेक्टे्रट, पब्लिक पार्क, कचहरी,  नगर विकास न्यास व इस क्षेत्र के मकानों का सर्वे कर यहां एन्टी लार्वा गतिविधियां आयोजित  की गर्इं।  इस अवसर पर उप विधि परामर्शी रामकिशन शर्मा, एपीडेमियोलोजिस्ट नीलम प्रताप  सिंह, आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य, जीएनएम मनोज आचार्य भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ