श्रीगंगानगर:-अखिल भारतीय किसान सभा का आयोजन


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,रायसिंहनगर। आज अखिल भारतीय किसान सभा बैठक का आयोजन कँवरपुरा मे हंसराज गोदारा की अध्यक्षता मे हुआ. सोसाईटी बैको के पचास हज़ार रूपये माफी के उपलक्ष्य मे किसान नेता श्योपतराम,कालू थोरी का माला पहनाकर सभी ग्रामीणो ने स्वागत किया। 

बैठक में उपस्थित सभी ने रायसिह नगर क्षेत्र से उमीदवार श्योपत मेघवाल को तन मन धन से सपोट करने का वादा किया। सभा मे अनिल गोदारा, बेगराज रेवाड़ी,दुल्ला पुनीया,श्यामा पुनीया,इन्द्जीत सियाग,अनिल खिचड,दवेन्द्, धर्पाल पुनिया,विनोद धायल, बलविन्द्,सुरेन्द् महीया, रणवीर गोदारा,आत्मा गोदारा, निहाल भादू, पप्पू गीला आदी अनेक ग्रामीण उपस्थित हुये।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ