Advertisement

Advertisement

Sri GangaNagar - पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान मे जैतसर मे पाॅच दिवसीय योग शिविर प्रारम्भ


जैतसर- पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के योग प्रचारक प्रकल्प के तत्वाधान में दिनांक 14मार्च से पांच दिवसीय निःशुल्क योग विज्ञान शिविर सत्यनारायण मंदिर धर्मशाला पीपल चैक में प्रारंभ हुआ। योग विज्ञान षिविर मे व्यापार मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश सेतिया, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुरेश कुमार गर्ग, मनोज कुमार जियाणी, विजय कुमार लखोटिया, समाजसेवी शिव कुमार बागड़ी, भारत स्वाभिमान के तहसील प्रभारी बृजमोहन मूंदड़ा, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के जिला प्रचारक भगवान सिंह सहित शिविर में पधारे प्रमुख जनो ने मां भारती का वंदन करते हुये तथा वीर शहीदों को याद करते हुए द्वीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया गया।


 योग प्रचारक भगवान सिंह ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए यह बताया कि इसके माध्यम से प्रतिदिन मात्र एक से डेढ़ घंटे के समय को देकर हम दीर्घायु एवं स्वस्थ रह सकते हैं। इस पांच दिवसीय योग शिविर में प्रतिदिन प्रातः 6ः00बजे से 7ः30बजे योग प्राणायाम का अभ्यास करवाया जायेगा तथा सांय 5ः30बजे से 6ः30बजे तक आरोग्यता के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। शिविर का आयोजन दिनांक 14मार्च से 18मार्च2019 तक रखा गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement