Demo Photo |
रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से बीएसएफ ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। बताया जा रहा है ये संदिग्ध पाकिस्तान से बॉर्डर पार कर बीकानेर आने की फिराक में था। जिसे देर रात बीएसएफ की तत्परता से गिरफ्त में लिया गया।
बीएसएफ ने इस खाजूवाला पुलिस को सौंप दिया है। अब पुलिस इससे पूछताछ कर रही है। बीएसएफ के कमाण्डेट आर पी यादव ने बताया कि बंदली पोस्ट से देर रात पाकिस्तान के भावलपुर जिले के जमालपुर गांव का मन्जुर अहमद उर्फ नूर मोहम्मद को बॅार्डर पार करते बीएसएफ ने गिरफ्तार किया। हांलकि अभी ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये किस उद्देश्य से बॉर्डर पार कर रहा था।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे