चूरू:-ग्रामीणों ने गांव को सड़क से जोडने की मांग कर किया विरोध प्रदर्शन


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। किसान सभा संघर्ष समिति कार्यकर्ताओं ने गांव जयपुरिया पट्टा को सड़क से जोडने की मांग कर कृषि उपज मंडी समिति सचिव कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। समिति के संयोजक जगतसिंह ने बताया कि तीन किमी की दूरी की सड़क अभाव में ग्रामीण पिछले 15-20 वर्षों से परेशान हैं।

 शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया तथा कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलनात्मक कदम उठाने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर दीपाराम, ओमप्रकाश, सुरेन्द्र सिंह, अजीत पूनिया, रामपाल, पृथ्वीसिंह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ