हनुमानगढ़:-शुभ सालाना दीवान के उपलक्ष में विशाल शोभा यात्रा का आयोजन



रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। श्री पीरखाना सेवा समिति हनुमानगढ़ टाउन द्वारा मनाये जा रहे 21 वे  शुभ सालाना दीवान के उपलक्ष में रविवार विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।शोभायात्रा का शुभारम्भ टाउन जंक्शन रोड पर स्थित पीरखाना से किया गया शोभायात्रा टाउन के विभिन मार्गो से होती हुई वापिस पीरखाना में जाकर सम्पन हुई। 

शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।   सालाना दीवान कार्यक्रम के तहत रविवार को टाउन जंक्शन रोड़ स्थित श्री पीरखाना से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में सबसे आगे सैकड़ों की संख्या में एवं चार पहिया वाहन शामिल थे जिसके पीछे पीछे डीजे की धुन पर श्रद्धा भावना से झूमते महिलाएं व पुरूष व उसके पीछे पीछे बाबा की सजी मनमोहक झांकी का रथ शामिल था।

  श्रीपीरखाना सेवा समिति के अध्यक्ष राम गोयल व सचिव पारस गर्ग ने बताया कि गद्दीदार बाबा हरबंस लाल गर्ग के सानिध्य में यह शोभायात्रा निकाली गई व 15 मार्च को 21 वां शुभ सालाना दीवान गद्दी सेवादार बाबा हरबंसलाल गर्ग के सानिध्य में सजेगा। इस सालाना दीवान में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व राजस्थान से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुचेेगे। इस दीवान में महराजदीन, साहबराम एण्ड पार्टी, सलेमगढ द्वारा बाबा के भजनों का गुणगान किया जायेगा। इस सालाना दीवान में विशाल भण्डारा का आयोजन किया जायेगा जिसमें 30 से 40 हजार श्रद्धालु भण्डारा ग्रहण करेगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ