नोहर:-अरड़की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 31 बालिकाओं को वितरण की निःशुल्क साइकिले


नोहर(प्रदीप शर्मा) अरड़की में राजस्थान में मुख्यमंत्री निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिले वितरण की गई।नौंवी कक्षा की 31 बालिकाओं को रा.उ.मा. विद्यालय अरड़की में गांव के गणमान्य व्यक्तियों और अभिभावकों की उपस्थिति निशुल्क साइकिल वितरित की गई।

 इस अवसर पर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की इस योजना की प्रशंसा भी की गई।प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम शर्मा ने सभी आये हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया।

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की राज्य सरकार कि योजना के अन्तर्गत बालिकाओं को मिल रहे हौंसलो से सभी के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी।

 इस कार्यक्रम के दौरान समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। वहीं कार्यक्रम में अजायब सिंह गोदारा, हरीश शर्मा, रामजी लाल विमला देवी न्योल, शारदा देवी आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ