संगरिया(चिमन गर्ग) आज एस के एम पब्लिक स्कूल में योग कक्षा के बाद पतंजलि योग समिति की बैठक कैलाश वर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें अन्तर्राष्टी्य योग दिवस 21 जून को योग कराने वाले योग प्रशिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
इस कार्यक्रम में राज्य व जिला स्तर के प्रभारी भाग लेंगे। इस आयोजन के लिए सभी योगार्थियों को दायित्व सोंपे गये। दूसरे क्रम में खाली पड़े दो पदों पर नियुक्ति की गयी।
युवा भारत के तहसील उपप्रभारी पद पर श्रीमती नीलम सोनी ( पुत्रवधू नत्थूरामजी सोनी ) व तहसील मीडिया प्रभारी पद पर रामजी वर्मा (अनमोल स्टूडियो ) की नियुक्ति सर्वसम्मति से की गयी। योगगुरु पूरनसिंह,सभाष बिश्नोई,राजाराम,डॉ. आत्माराम गर्ग , संगीता तनेजा,सुनीता मंडा ,डॉ.बलविन्द्र सिंह,महावीर छिम्पा,सुनील गहलोत,रॉबिन,ऋषि कुमार,रुपेश सहारण,संजय शर्मा,राकेश जिन्दल,रमा,कंचन मित्तल,प्रेम मंडा,राजेन्द्र सहू आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे