Advertisement

Advertisement

समेजाकोठी:-क्यों न हम भी गांव की पहचान बना दे



समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा) रायसिहनगर तहसील की उप तहसील समेजा कोठी की गलिया बिना नाप तोल के ही पकी करना जनता के लिए परेशानी पैदा कर रही हैं।हर गली की ऊचाई एक दूसरी से ऊंची होना राहगीरों के लिए परेशानी बन गई हैं।गलियां ऊंची नीची होने से बरसात का पानी एक जगह रूक जाता हैं जिससे पूरी गली में कीचड़ ही कीचड़ हो जाता हैॆ।ऐसी ही हालत समेजा के वार्ड एक की मुख्य गली की हैं यह गली खाद बीज सोसायटी,शहीद उधमसिह सीनियर स्कूल,सहकारी बैंक,वोडाफोन टावर ,अनाज पिड आदि को लगती हैं लेकिन हालात ऐसे हैं की पैदल तो सही सलामत कोई यहा से गुजर ही नही सकता।रास्ते में कीचड़ ही कीचड़ हैं।ऊंट पालको को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।किसान भी खाद लेने के लिए किराये पर साधन करके ले आने का मजबूर हैं।


समेजा गांव ओडिएफ होने के बाबजूद नाजूक दौर से गुजर रहा हैं।पंचायत विभाग को पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए ताकि जनता को परेशानी न हो।झूठी वाहवाही लेने की वजाये सरकार को वास्तविक धरातल पर लेजाकर स्थिति स्पष्ट करा दे तो शायद समस्या हल हो सके।ओडिट टीम को भी चाहिए की हर वार्ड में जाकर निरीक्षण करे की वास्तव में विकास की क्या स्थिति हैं।गंदगी फैलाने वाले के खिलाफ विकास अधिकारी व ग्राम सचिव को सख्त रवैया रखने की जरूरत हैं।तभी समेजा गांव को साफ सुथरा बनाया जा  सकता हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement