Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़:-नहीं पहुंची आपातकालीन 108,सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन


हनुमानगढ़ (रिपोर्ट एक्सक्लूसिव)। 108 एंबुलेंस नहीं पहुंचने के विरोध में शनिवार को सफाई कर्मचारियों ने टाउन स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में ट्रॉमा सेंटर के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ठेकेदार सनी घावरी ने बताया कि आज सुबह लगभग 7: 00 बजे कचरा परिवहन ट्रेक्टर ड्राइवर रवि कुमार पुत्र कालूराम जो कि नगर परिषद में ठेकेदार के पास कार्य करता है

 जिसकी अचानक सुबह वार्ड नंबर 26 सूर्य नगर गली नंबर 4 में ट्रैक्टर चलाते वक्त दौरा पढ़ने व खून की उल्टी आने के कारण तबीयत ज्यादा खराब हो गई जिसको देखते हुए वहां पर उपस्थित वार्ड वासियों व सफाई कर्मचारियों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया परंतु लगभग 2 घंटे गुजर जाने के बावजूद भी एंबुलेंस वहां नहीं पहुंची। 

उसको देखते हुए वहां पर उपस्थित सफाई कर्मचारियों ने सफाई निरीक्षक विनोद पिवाल को सूचना दी तो उन्होंने अपने मोटरसाइकिल पर ड्राइवर व अन्य कर्मचारियों को साथ लेकर तुरंत प्रभाव से पीड़ित को हॉस्पिटल पहुंचाया जंहा पर डॉक्टरों ने उसका उपचार करते हुए बताया कि अगर 15 मिनट की देरी और हो जाती तो उसकी मौत हो सकती थी जिससे सफाई कर्मचारियों ने आक्रोश जताते हुए ट्रॉमा सेंटर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में ठेकेदार सन्नी घावरी, सुपरवाइजर धीरज कुमार, अमित कुमार सहित भारी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement