सादुलशहर, 18 अगस्तः वार्ड नंबर 14 निवासी नत्था सिंह सोनी के पोते और योगाचार्य दर्शन सिंह सोनी के पुत्र अमनदीप को आयुर्वेद डॉक्टर की उपाधि मिली है। बोर्ड ऑफ इंडियन मेडिसिन राजस्थान के रजिस्ट्रार डॉ. रामावतार शर्मा द्वारा उन्हें अस्थाई ;प्रोविजनलद्ध पंजीयन पत्र भेजा है। पंजीयन पत्र के मुताबिक राजस्थान इंडियन मेडिसिन एक्ट 1953 ;अधिनियम संख्या 5 सन 1953द्ध के अंतर्गत बीएएमएस की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करने के आधार पर विशिखानुप्रवेश पूर्ण करने के लिए पंजीयन किया है। डॉ. अमनदीप प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सोनी के भतीजे हैं। अपनी लगन और मेहनत से अमनदीप ने बीएएमएस की अंतिम परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण की। विधायक गुरजंट सिंह बराड़, जिलाकांग्रेस कमेटी के सुखदेव सिंह बराड़, भाजयुमो अध्यक्ष गुरवीर बराड़, नगर पालिका अध्यक्ष बिशन कुमार, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप खीचड़, एडवोकेट रविन्द्र मोदी, पार्षद मनीष शर्मा, मनोज मोदी, गुरूद्वारा सिंह सभा के बाबा गुरमेल सिंह, नगर मण्डल अध्यक्ष विशाल सेतिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप सिंगला, ओम सरदारशहरिया, निजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष बलकौर सिंह, इनायत अली, मोहर सिंह सिद्धू, बार संघ अध्यक्ष अजब खिचड़, भामाशाह ओम बिश्नोई, कामरेड पालाराम, ताराचंद सोनी, दिवांशु जाट, स्वर्णकार समाज के लेखराज सोनी, मनमोहन सोनी, गुरदयाल सोनी, मनेन्द्र सिंह, रवि सोनी ने डॉ अमनदीप की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे