Advertisement

Advertisement

शहादत को सलाम कार्यक्रम 14 को, मानव श्रृंखला का रूट चार्ट निर्धारित


अपने देश के लिये नागरिक समय निकालेः- जिला कलक्टर
श्रीगंगानगर, 12 अगस्त। जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 14 अगस्त 2018 को शहादत को सलाम कार्यक्रम के तहत भारत पाक सीमा रेखा तक राजस्थान में मानव श्रृंखला बनाई जायेगी। इसके लिये रूट चार्ट तैयार कर दिया गया है तथा प्वाईंट निर्धारित किये गये है।
जिला कलक्टर रविवार को कलेक्ट्रेट सभा हॉल में अधिकारियों से मानव श्रृंखला की तैयारियों की समीक्षा के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को जो उतरदायित्व सौंपे गये है, वे अपनी लगन व कार्यकुशलता के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनायेगें तथा इस कार्यक्रम को लेकर अब तक की प्रगति अच्छी है। मानव श्रृंखला प्रातः 11 बजे रामलीला मैदान से शुरू होगी।
रूट चार्ट निर्धारित
जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने बताया कि 14 अगस्त को मानव श्रृंखला का रूट चार्ट निर्धारित कर दिया गया है। प्रातः 11 बजे रामलीला मैदान में कार्यक्रम की शुरूआत होगी। रामलीला मैदान से जस्सासिंह मार्ग होते हुए पदमपुर रोड़ से पदमपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, घड़साना, रोजड़ी श्रीगंगानगर जिले की सीमा तक मानव श्रृंखला का रूट निर्धारित किया गया है।
रंगीन गुब्बारे, रिबन व तिरंगे ला सकेगें
जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने बताया कि मानव श्रृंखला के कार्यक्रम को आकर्षक व रोचक बनाने के लिये विधार्थी, कार्मिक व आमजन रंगीन गुब्बारे, तिरंगे के रंग के रिबन तथा तिरंगे ला सकेगें। जिला कलक्टर ने अुनरोध किया है कि जो भी विधार्थी तिरंगे का उपयोग करेंगे वे सावधानी पूर्वक कार्यक्रम के बाद तिरंगे को अपनी पोकेट में रखकर घर लेकर जायेगें। कोई भी विधार्थी तिरंगे को जमीन पर नही छोडेंगें, इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये।
एम्बुलेंस व चिकित्सकों की टीम रहेगी उपलब्ध
जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि शहादत को सलाम कार्यक्रम के दौरान रूट चार्ट व इस कार्यक्रम की माइक्रो मेनेजमेंट के लिये 44 प्वाईंट निर्धारित किये गये है।उसी के अनुरूप चिकित्सक लगाये जाये। चिकित्सकों की टीम विभिन्न 9 स्थानों पर रहेगी। इसके अलावा पैरामेडिकल स्टॉफ भी जगह-जगह उपलब्ध रहेगें तथा 5 स्थानों पर दवाओं का स्टॉक रहेगा। इसके अलावा एम्बुलेंस 108 व 104 भी उपलब्ध रहेगी।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का होगा समापन
जिला कलक्टर ने बताया कि शहादत को सलाम कार्यक्रम के दौरान मानव श्रृंखला का कार्यक्रम 11 बजे शुरू होगा। इसके पश्चात माननीय मुख्यमंत्री द्वारा हेलीकॉपटर से अवलोकन व पुष्प वर्षा की जायेगी। आमजन व विधार्थी तिरंगे लहराकर मुख्यमंत्री का अभिवादन करेगें। मानव श्रृंखला का कार्यक्रम दोपहर 1 बजे राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न होगा। कोई भी नागरिक राष्ट्रगान से पूर्व अपना स्थान न छोडें।
पेयजल व अल्पाहार की माकुल व्यवस्था के निर्देश
जिला कलक्टर ने गंगानगर से घड़साना तक के मानव श्रृंखला के कार्यक्रम में भाग लेने वाले नागरिकों को पर्याप्त शुद्ध पेयजल व अल्पाहार मिलें, इसके लिये संबंधित अधिकारियों, एसडीएम, विकास अधिकारियों, नगरपालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन नख्तदान बारहठ, अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता  गोपाल राम बिरदा, उपखण्ड अधिकारी, सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक हरचंद गोस्वामी सहित विभिन्न विभागां के अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement