रामलीला मैदान से होगी कार्यक्रम की शुरूआत
जिला कलक्टर ने की अब तक की प्रगति की समीक्षा
मुख्यमंत्रा हेलीकोपटर से मानव श्रृंखला का निरीक्षण व पुष्प वर्षा करेगी
श्रीगंगानगर, 12 अगस्त। स्वतंत्राता दिवस 2018 से पूर्व 14 अगस्त 2018 को गंगानगर से लेकर राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समीप हाईवे पर बनने वाली मानव श्रृंखला की तैयारियां जोरो पर है। जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने शनिवार को विभिन्न अधिकारियों से अब तक की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला में लगभग दो लाख लोग भाग लेगें।
जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्य समारोह रामलीला मैदान श्रीगंगानगर में होगा, जहां पर उत्सव का प्रतीक भारतीय सेना ने 1971 की लड़ाई में पेटन टैंक को जीता था। टैंक स्थापित स्थल से कार्यक्रम की शुरूआत होगी तथा यह मानव श्रृंखला श्रीगंगानगर, पदमपुर, रायसिंहनगर, घडसाना होते हुए छतरगढ़ जिले की सीमा तक श्रृंखला बनेगी। इसी प्रकार आगे दूसरे जिले के नागरिकों की मानव श्रृंखला होगी।
जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने कहा कि स्वतंत्राता दिवस के अवसर पर देश प्रेम की भावना जागृत करने व देश के लिये 14 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समान्तर मानव श्रृंखला बनाई जायेगी, जिसमें आमनागरिकों की अधिकतम भागीदारी रहनी चाहिए तथा आमजन को उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला में डेढ़ लाख के करीब स्थानीय नागरिक होगें तथा 50 हजार के आसपास के क्षेत्रों से बसों द्वारा लाये जायेगें। बसों की व्यवस्था परिवहन विभाग द्वारा की गई है।
जिला कलक्टर ने कहा कि मानव श्रृंखला में 14 वर्ष से अधिक के विधार्थियों, एनसीसी, स्काउट, गाइड, एनएसएस, बीएसएफ, सीआरपीएफ, महिला बाल विकास विभाग, चिकित्सा, रसद, सहकारिता, ग्रामीण विकास, श्रम, समाज कल्याण से जुड़े नागरिकों, महाविधालय एवं प्रशिक्षण संस्थानों के विधार्थी, विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उत्साह के साथ भाग लेगें। 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावक भाग लेगें।
जिला कलक्टर ने मानव श्रृंखला के लिये माईक्रो प्लानिंग की समीक्षा की। मानव श्रृंखला में केसरिया, सफेद व हरे रंग की रस्सी का उपयोग होगा। नागरिकों के हाथों में तिरंगे होगें। रंगीन गुब्बारे, आकर्षक बैनर लगाये जायेगें। देश भक्ति के गीत व जगह-जगह कलाजत्थों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किये जायेंगे। विभिन्न स्थानों पर सेना, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, पुलिस के बैण्ड का प्रदर्शन होगा। मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले नागरिकों के लिये पेयजल व अल्पाहार की व्यवस्था की जायेगी। मानव श्रृंखला का निरीक्षण प्रदेश की मुख्यमंत्रा श्रीमती वसुन्धरा राजे हेलीकोपटर द्वारा करेगी तथा मानव श्रृंखला के ऊपर पुष्प वर्षा भी होगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे