Advertisement

Advertisement

संगरिया:-सन्त आश्रम जोहड़ी फकीरा वाली में 50 से अधिक खेजड़ी वृक्ष लगाये


संगरिया(चिमन गर्ग)आज मंगलवार  तक संत आश्रम जोहड़ी फकीरा वाली नाथवाना रोड में संत माधोदास उदासीन के सानिध्य में 50 से अधिक खेजडी के वृक्ष लगाए गये
इस अवसर पर सन्त माधो दास ने अपने उदबोधन में कहा कि सभी पर्यावरण से जुड़े लोग इस मानसून के मौसम में अधिकाधिक पौधे लगाकर पुण्य का काम करें और पर्यावरण के प्रति अपने संकल्प को और मजबूत करें 
महेंद्र गोदारा ने कहा कि सतत व्रक्षारोपन  व उनकी देखभाल से व सबकी सक्रियता से पर्यावरण के प्रति हम सबकेे संकल्प एवं पर्यावरण व वृक्षों को हमारी जीवन शैली में और नजदीकी से जोड़ने के प्रयासों को संम्बल मिलेगा 
हम हमारे शहर को पर्यावरण के प्रति सर्वाधिक जागरूक शहर के रूप में स्थापित करने के प्रयासों को मूर्त रूप दे सके इस बात को बल मिलेगा

 इस अवसर पर विनोद बिश्नोई , जीवरक्षा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र लाम्बा ,डी सी सारण , विजय बेनीवाल , सुनील धारणिया , शिवा बिश्नोई , प्रहलाद सहारण , सरजीत धारणिया , अनिल कुमार, संजय आर्य, सुरेंद्र सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे
ज्ञात रहे आश्रम में पिछले वर्ष से अब तक फलदार व्रक्षो सहित 350 पे लगाए जा चुके हैं खेजडी के कुल100 पेड़ लगाए जाने है यह क्रम आगामी दिनों भी जारी रहेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement