Advertisement

Advertisement

बीएड परिणाम में गड़बड़ी को लेकर छात्राओं का प्रदर्शन,JNVU कुलपति को सौपा ज्ञापन !


जोधपुर:- महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बिलाङा कि B.ed  फाइनल ईयर 2017- 18 की छात्राएँ ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर का केंद्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया । जेएनवीयु छात्र नेता हनुमान तरङ ने मीडिया को बताया की आदर्श महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बिलाङा कि B.ed  फाइनल ईयर 2017- 18 की छात्राएँ  परिणाम जेएनवीयू यूनिवर्सिटी जोधपुर ने 19 अगस्त  2018 को घोषित किया।

  जिसमें 84 छात्राओ में से 36 छात्राओं को एक विषय में  रिअपीयर कर दिया गया। और समान अंक 20 व 21 दिये गये। जिसे JNVU की एक बड़ी साजिश बताया गया। जेएनयू के परिणाम को सवालिया निशाना बताया गया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया कि एक विषय की पुस्तकें पुनः जांच  कर परिणाम समय पर घोषित करने। तथा गलत तरीके से उत्तर पुस्तिका जांचने वाले पर कानूनी कार्रवाई कि जाये । और बताया कि समय रहते उचित माँग पर कार्यवाही नही हुई तो छात्र नेता हनुमान तरड,  हरि गोरा (समाज सेविका) के नेतृत्व में प्रदेश स्तर पर बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement