मुंडा मामले में प्रशासन द्वारा सुनवाई नहीं करने के चलते भेड़ को सौंपा ज्ञापन,धरना 54 वें दिन भी जारी


हनुमानगढ़(राजेंद्र वाट्स)।मुंडा में राजनेतिक दवाब के चलते तोड़े गए गरीब परिवारों के मकानों के विरोध में आदर्श ग्राम संगर्ष समिति द्वारा कलेक्ट्रेट के समक्ष शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को 54 वे दिन भी जारी रहा। उक्त मामले में प्रशाशन द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने के विरोध में संघर्ष समिति सदस्यों ने भेड़ को ज्ञापन देकर प्रशाशनिक कार्यप्रणाली के विरुद्ध आक्रोश जताया।

संघर्ष समिति संयोजक मनीराम कारगवाल ने बताया कि गरीब परिवारों को न्याय दिलवाने के लिये समिति सदस्य सड़को पर है परंतु राजनेतिक दवाब के चलते प्रशाशनिक अधिकारी कोई कार्यवाही करने के बजाय झूठे आश्वाशन दे रहे। उन्होंने कहा की प्रशाशन चाहे तो दो घण्टे में दूध का दूध और पानी का पानी कर गरीब परिवारों को न्याय दिलवा सकता है। समिति सदस्य कॉमरेड रघुवीर वर्मा ने कहा कि गरिब परिवारों के साथ हुआ अन्याय किसी भी सूरत में सहनीय नही है 

उन्होंने कहा कि प्रशाशन की चुप्पी आने वाले दिनों में गौरव यात्रा लेकर हनुमानगढ़ जिले में आ रही मुख्यमंत्री के लिए परेशानी का कारण बन सकती है।उन्होंने कहा कि अब हमें झूठे दिलासे नही न्याय चाहिए और न्याय हमे जल्द नही मिला तो गौरव यात्रा का संघर्ष समिति सदस्य पुरजोर विरोध करेंगे।इस दौरान जगजीत सिंह जग्गी,बद्रीराम सिंहमार,सुरेंद्र सिंह,मोहन सिंह,मदनलाल कारगवाल, हेमराज, कंवरपाल डाल ,भीयाराम,महावीर जलंधरा,रामकुमार गेदर,हंसराज,रामगोपाल गेदर,मूलचंद सिंहमार, हंसराज,मनीराम जाखड़, रामदयाल लिम्बा,मनीराम कारगवाल आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ