हनुमानगढ़(रिपोर्ट एक्सक्लूसिव)। राज्य सरकार की ओर से संचालित मोबाइल डेंटल वैन के जरिए आज लखूवाली पीएचसी में डेण्टल कैम्प आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत चिन्हित बच्चों के दांतों व मुख की निःशुल्क जांच की गई, साथ ही उन्हें निःशुल्क उपचार व दवा भी दी गई।
डेण्टल हाइजिनिस्ट श्रीमती अंजू ने बताया कि लखूवाली पीएचसी में आरबीएसके के तहत डेण्टल कैम्प लगाया गया, जिसमें 80 बच्चों के दांत व मुख की जांच की गई। आज शिविर में बच्चों के मुख एवं दंत रोग की निःशुल्क जांच, निःशुल्क दवाएं और बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। वहीं दांतों में मसाला भर, दांतों के कीड़े निकाल, दांतों की सफाई, हिलते हुए दांतों को निकाल एवं उन्हें सुरक्षित रखने का उपचार किया गया। जिला आईईसी समन्वयक मनीष शर्मा ने बताया कि 20 व 21 अगस्त को सीएचसी धोलीपाल, 23 व 24 अगस्त को सीएचसी सांगवाड़ा, 28 व 29 अगस्त को सीएचसी टिब्बी और 30 व 31 अगस्त को सीएचसी गोलूवाला में मोबाइल डेंटल वैन के जरिए शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में मुख्यतः आरबीएसके के तहत चिन्हित बच्चों का उपचार किया जाता है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे