आमजन तक पहुंचे स्वास्थ्य सुविधाएं - जिला कलेक्टर
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर गंभीरता बरतने के निर्देश
श्रीगंगानग, 24 अगस्त। जिला कलेक्टर ज्ञानाराम ने कहा कि आमजन तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचनी चाहिए और चिकित्सकों को चाहिए कि वे मरीजों के प्रति संवेदना बरते। उन्होंने कहा कि राजश्री योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, कुशल मंगल कार्यक्रम, आरबीएसके, पीएमएसएमए आदि योजनाओं को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही नही होनी चाहिए। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलेक्टर दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल, आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा आदि अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक में स्वच्छता एप पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
जिला कलेक्टर ज्ञानाराम ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में जिस तरह की गड़बडिय़ा सामने आ रही हैं, उसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए। भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए प्लान तैयार करें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित करें जो गड़बड़ी कर रहे हैं ताकि प्रभावी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि यह आमजन की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है, इसलिए हर किसी को गंभीरता दिखानी चाहिए। बैठक में निक्षय पोषण योजना पर चर्चा करते हुए चिकित्सकों को निर्देशित किया गया कि लाभार्थियों को शत-प्रतिशत भुगतान होना चाहिए इसके लिए जरूरी है कि आप सभी टीबी रोगियों के खाता संख्या व अन्य वांछित डिटेल अपडेट करें। आशाओं व लाभार्थियों का मास्टर डाटा अपडेट करने व सत्यापन को लेकर निर्देश देते हुए उन्होंने कहा आंकड़े सुधारें और संबंधित कार्मिकों को भी इसके लिए पाबंद करें। जिला रैंकिंग सुधारने को लेकर उन्होंने कहा कि अब ब्लॉक या सीएचसी व पीएचसी ही नही उप स्वास्थ्य केंद्र की रिपोर्ट ऑनलाइन मिल रही है, इस कार्य में लापरवाही मिलते ही संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पीसीटीएस, पीसीएनडीटी, कुशल मंगल कार्यक्रम आदि योजनाओं व स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीरता से चर्चा की गई।
अनूपगढ़ सीएचसी पर अब सात चिकित्सक देंगे सेवाएं
आमजन की मांग को देखते हुए और आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से शुक्रवार को दो और चिकित्सकों को नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व दो चिकित्सकों को जिला स्तर से लगाया गया था। वही तीन चिकित्सक पूर्व में तैनात हैं।
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि राज्यस्तर से डॉ. सुनील सर्वा व डॉ. निशांत बंसल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अनूपगढ़ में लगाया गया है। इससे पूर्व जिला स्तर से डॉ. अनोख बिश्रोई के अलावा डॉ. पंकज महला व अभिषेक शर्मा (तीन-तीन दिवस के लिए) को लगाया गया था। वही सीएचसी पर डॉ. मोहनलाल गुप्ता, डॉ. पवन गोयल व डॉ. रोहित बुरडक़ पहले से सेवाएं दे रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. बंसल ने बताया कि इसके अलावा जिलास्तरीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे अनूपगढ़ सीएचसी का नियमित निरीक्षण कर सेवाओं में सुधार करें ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहे।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर गंभीरता बरतने के निर्देश
श्रीगंगानग, 24 अगस्त। जिला कलेक्टर ज्ञानाराम ने कहा कि आमजन तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचनी चाहिए और चिकित्सकों को चाहिए कि वे मरीजों के प्रति संवेदना बरते। उन्होंने कहा कि राजश्री योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, कुशल मंगल कार्यक्रम, आरबीएसके, पीएमएसएमए आदि योजनाओं को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही नही होनी चाहिए। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलेक्टर दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल, आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा आदि अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक में स्वच्छता एप पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
जिला कलेक्टर ज्ञानाराम ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में जिस तरह की गड़बडिय़ा सामने आ रही हैं, उसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए। भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए प्लान तैयार करें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित करें जो गड़बड़ी कर रहे हैं ताकि प्रभावी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि यह आमजन की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है, इसलिए हर किसी को गंभीरता दिखानी चाहिए। बैठक में निक्षय पोषण योजना पर चर्चा करते हुए चिकित्सकों को निर्देशित किया गया कि लाभार्थियों को शत-प्रतिशत भुगतान होना चाहिए इसके लिए जरूरी है कि आप सभी टीबी रोगियों के खाता संख्या व अन्य वांछित डिटेल अपडेट करें। आशाओं व लाभार्थियों का मास्टर डाटा अपडेट करने व सत्यापन को लेकर निर्देश देते हुए उन्होंने कहा आंकड़े सुधारें और संबंधित कार्मिकों को भी इसके लिए पाबंद करें। जिला रैंकिंग सुधारने को लेकर उन्होंने कहा कि अब ब्लॉक या सीएचसी व पीएचसी ही नही उप स्वास्थ्य केंद्र की रिपोर्ट ऑनलाइन मिल रही है, इस कार्य में लापरवाही मिलते ही संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पीसीटीएस, पीसीएनडीटी, कुशल मंगल कार्यक्रम आदि योजनाओं व स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीरता से चर्चा की गई।
अनूपगढ़ सीएचसी पर अब सात चिकित्सक देंगे सेवाएं
आमजन की मांग को देखते हुए और आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से शुक्रवार को दो और चिकित्सकों को नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व दो चिकित्सकों को जिला स्तर से लगाया गया था। वही तीन चिकित्सक पूर्व में तैनात हैं।
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि राज्यस्तर से डॉ. सुनील सर्वा व डॉ. निशांत बंसल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अनूपगढ़ में लगाया गया है। इससे पूर्व जिला स्तर से डॉ. अनोख बिश्रोई के अलावा डॉ. पंकज महला व अभिषेक शर्मा (तीन-तीन दिवस के लिए) को लगाया गया था। वही सीएचसी पर डॉ. मोहनलाल गुप्ता, डॉ. पवन गोयल व डॉ. रोहित बुरडक़ पहले से सेवाएं दे रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. बंसल ने बताया कि इसके अलावा जिलास्तरीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे अनूपगढ़ सीएचसी का नियमित निरीक्षण कर सेवाओं में सुधार करें ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे