हनुमानगढ़।(Report Exclusive) कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के व्यापारियों के आंदोलन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में हर कोई दुखी है। कभी मजदूर आंदोलन करते हैं तो कभी व्यापारियों को आंदोलन पर उतरना पड़ रहा है। नरमा-कपास की सीधी खरीद में आढ़त नहीं देना व्यापारियों के हितों पर कुठाराघात है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दादरी ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि आढ़त के मुद्दे पर व्यापारियों ने 27-28 अगस्त को श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों में अनाज मंडियां बंद रखने का निर्णय किया है। व्यापारियों को लगता है कोई भी पार्टी व्यापारियों के लिए हितों की रक्षा के लिए नहीं है। ऐसा नहीं है। भाजपा चाहे कुछ भी सोचती हो लेकिन कांग्रेस हमेशा छोटे व्यापारियों के साथ रही है ओर साथ रहेगी जबकि भाजपा बड़े उद्योगपतियों को सरक्षंण देने वाली पार्टी है।
दादरी ने कहा कि व्यापारी वर्ग का राष्ट्र, राज्य और समाज की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान है। व्यापारियों द्वारा संग्रहित किए जाने वाले टैक्स से जहां विकास योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है, क्रियान्वित करने के साथ-साथ व्यापारी वर्ग के सहयोग से समाज के हित में धर्मशालाओं, अस्पतालों, स्कूलों, प्याऊ, गोशालाओं का निर्माण भी बड़े पैमाने पर हो रहा है। जो व्यापारी वर्ग देश और समाज के लिए इतना सोचता है, उसके प्रति सरकार का उपेक्षित रवैया बहुत शर्मनाक है।
दादरी ने व्यापारियों के आंदोलन को समर्थन देते हुए विश्वास दिलाया कि आने वाले विधानसभा एंव लोकसभा चुनाव में प्रदेश एंव देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। कांग्रेस सरकार बनने से ही व्यापारियों की तमाम समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे