हनुमानगढ़।(राजेन्द्र वाट्स) जिले के सभी तहसील अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी व मंत्रालयिक कर्मचारियों के प्रतिनिधियो की बैठक गुरूवार को जंक्शन स्थित पीडब्लयूडी विश्राम गृह में ओएस रमेशचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में जिला अध्यक्ष इंद्रजीत शर्मा ने संगठन सदस्यों को जयपुर में आयोजित महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा बैठक मे लिये गये निर्णय के बारेमें अवगत करवाया गया। जिस पर सभी ने सहमति दी। उन्होंने बताया कि बैठक में सोलंकी कमेटी की रिपोर्ट को लागु करवाने जिसमे 3600 ग्रेड पे तथा सचिवालय के समान वेतन कटौती वापिस लेने का निर्णय किया जाना हैं।
इंद्रजीत शर्मा ने बताया कि यदि सरकार सोलंकी कमेटी की रिपोर्ट को 31 अगस्त तक लागू नहीं करती हैं तो प्रदेश आह्वान पर 06 सितंबर से विधान सभा के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा तथा मांग न माने जाने तक महापड़ाव डाला जायेगा। इन्द्रजीत शर्मा ने बताया कि संगठन सदस्य पूरी तैयारी के साथ जयपुर कूच करेंगे। बैठक के पश्चात जिले के समस्त मंत्रलयिक कर्मचारियों को शुरू किये जा रहे आंदोलन के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकरपीडब्ल्यू रेस्ट हाउस से रवाना किया गया जिससे की कर्मचारी एकजुट होकर अपनी जायज मांगो को सरकार से मनवाने के लिए तैयार हो सके। इस मौके पर हरीराम मीणा, महेश शर्मा, ओम सैन, पवन शर्मा, शंकर सिंह, तहसील अध्यक्ष नोहर राकेश चैधरी, धर्मपाल, दीपक, रघुवीर, सुरेन्द्र कुमार,नवीन बिश्नोई ,मलकीत सिंह ,रघुवीर ,नरेश कुमार ,सुरेंद्र कुमार ,हरजिंदर सिंह ,नरेंद्र पोटलिया आदि मंत्रलायिक कर्मचारी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे