Advertisement

Advertisement

नुकड़ सभाएं कर अखिल भारतीय धानका उत्सव महासम्मेलन में पहुंचने का किया जा रहा आह्वान


हनुमानगढ़(प्रिंस वाट्स)। अखिल भारतीय धानका उत्सव महासम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को प्रचार-प्रसार हेतु टाउन रुपनगर वार्ड नंबर 30 में नुक्कड़ सभा आयोजित कर ज्यादा से ज्यादा समाज के लोगों को सम्मेलन में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए समाज के प्रदेशाध्यक्ष इंद्रकुमार निनानिया, संरक्षक सुरेंद्र मावर व प्रदेश महामंत्री सेवाराम नागर ने कहा कि हमारा समाज काफी पिछड़ा हुआ समाज है इसलिए हमें अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा ग्रहण करवानी चाहिए तथा राजनीति में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। 

नुक्कड़ सभा के पश्चात उपस्थित समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रचार रथ के साथ पधारे समाज के पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर धानका समाज के दीपक खन्ना ने बताया कि यह रथ राजस्थान हरियाणा व पंजाब की मुख्य मंडियों में जाकर ज्यादा से ज्यादा समाज के लोगों को महासम्मेलन में पहुंचने के लिए निमंत्रण देगा। उन्होंने बताया कि आने वाली 9 सितंबर को प्रातः 10: 00 बजे टाउन स्थित धान मंडी में धानका समाज का महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया व जयपुर बस्सी से विधायक अंजू धानक होंगी। विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद दादा नारायण केसरी, फतेहाबाद उकलाना विधायक अनूप धानका, रोहतक कलानौर विधायक शकुंतला देवी खटक, व उत्तरप्रदेश इटावा विधायक सावित्री देवी कठेरिया होंगे तथा अति विशिष्ट अतिथि पीलीबंगा चेयरमैन राजकुमार फंडा, पदमपुर चेयरमैन सुनील हांडा, विजयनगर चेयरमैन दिव्यांशी गोणला, व पलवल चेयरमैन चमेली देवी होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष इंद्रकुमार निनानिया करेंगे। 

कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर धानका समाज के कोषाध्यक्ष कृष्ण लुगरिया, सचिव ओमप्रकाश होटला, प्रचार उपाध्यक्ष सतपाल मोर्य, प्रचार मंत्री धर्मपाल लूगरिया, सह सचिव फूलचंद किराड, सदस्य दीपक खन्ना, देवीलाल परस खुड़िया, फूलचंद किराड, पूरनचंद खिरोड़, भगवानाराम खिरोड़, चिमनलाल खिरोड़, चिरंजी लाल, परसराम, देवीलाल, बिहारीलाल, मानचंद, राहुल नागर, पवन निनानिया, जगदीश, ओमप्रकाश मावर, बृजलाल निनानिया सहित सैकड़ों की संख्या में समाज की महिलाएं व पुरुष मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement