हनुमानगढ़(राजेंद्र वाट्स)।भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महंगा सिंह ढिल्लो ने जिले की पांचो विधानसभाओ में आयोजित होने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग के सम्मेलनों के सफल किर्यान्वयन के लिए संयोजको व सह संयोजको को नियुक्त किया है।महंगा सिंह ढिल्लो ने बताया कि ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना व जिला अध्यक्ष बलबीर बिश्नोई के निर्देशानुसार संगरिया विधानसभा में अनिल चोयल को संयोजक,डॉ नारायण,अवतार सिंह,सुनील साहू को सह संयोजक,हनुमानगढ़ में जसकरण सिंह को संयोजक, बाबूलाल जांगिड़,रणजीत सिंह,विनोद कुमार वर्मा को सह संयोजक,पीलीबंगा में सत्यपाल भादू को संयोजक,जुगल भाट, हरदीप सिंह, साहबराम बेनीवाल को सह संयोजक, नोहर में महेंद्र पुनिया को संयोजक,प्रेम सैनी,गोपीराम खोथ,राजेश कुमार को सह संयोजक, भादरा में सुरेश प्रजापत को संयोजक,सुंदरलाल सोनी,रामसिंह मुंड,महावीर रावण को सह संयोजक नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा सतीश कुमार मायल को ओबीसी मोर्चा रावतसर का नगर मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।महंगा सिंह ढिल्लो ने बताया कि नवनियुक्त सम्मेलन संयोजको व मोर्चा के जिला अध्यक्षजिले की विधान सभाओ में सम्मेलन संयोजको, सह संयोजको को सम्मेलनों की तेयारियो को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे