हनुमानगढ़:-अधीक्षक कयाल ने नोहर,भादरा,भिरानी और गोगामेड़ी थानों का किया निरक्षण


नोहर (प्रदीप शर्मा) जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने शनिवार को नोहर भादरा, भिरानी और गोगामेड़ी पुलिस थानों का निरिक्षण किया, एसपी ने सम्बन्धित थानाधिकारियों को मौका पर गोगामेडी मेले की सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद करने की बात कही

 किसी भी प्रकार के चुक की संभावना ना हो इसके बारे मैंआवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गोगोजी के मंदिर मै गोगोजी महाराज को चादर चढ़ा कर मेला में अमन चैन रहे कि अरदास भी एसपी कयाल ने की।
एसपी कयाल के साथ एडीशनल एसपी भादरा नरेंद्र मीणा व डीएसपी नोहर अत्तरसिंह पूनियां रहे मौजूद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ