Advertisement

Advertisement

जोहड़ पायतन व जल बहाव क्षेत्रा से अतिक्रमण हटे-कलेक्टर


श्रीगंगानगर, 23 अगस्त। जिला कलक्टर  ज्ञानाराम ने कहा कि जोहड़ पायतन की भूमि तथा जल बहाव क्षेत्र में किसी प्रकार के अतिक्रमण हो, उन्हें हटाये जाये।
जिला कलक्टर गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभा हॉल में जल बहाव अतिक्रमण से संबंधित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान राजस्व मंडल अजमेर में जोहड़ पायतन के अतिक्रमण से संबंधित 342 प्रकरण विचारणीय है, जिनमें से 10 का निर्णय हुआ है। उन निर्णयों की प्रतियां मंगवाकर संदर्भित निर्णय के रूप में काम में लिये जाये। घग्घर नाली बैल्ट में किये गये अतिक्रमण के संबंध में 49 अतिक्रमणियों के विरूद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की गई है। घग्घर बैल्ट के डिपरेशन संख्या 1 से 18 में 5 से 18 तक क्षेत्रा श्रीगंगानगर जिले में आता है। इस बहाव क्षेत्रा में जिन किसानों ने अतिक्रमण कर फसल बुवाई की है, उनके विरूद्ध एलआर एक्ट की धारा 91 में कार्यवाही के लिये संबंधित तहसीलदार को विभाग प्रकरण प्रस्तुत करेगा। जल बहाव क्षेत्रा में किसी तरह की रूकावट नही होनी चाहिए। श्रीगंगानगर जिले में किसी तरह का डेम नही होने के कारण इस बिन्दु पर कोई चर्चा नही हुई।
बैठक में एसडीएम सौरभ स्वामी, सूरतगढ़ एसडीएम सीता शर्मा, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता  प्रदीप रूस्तगी, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता वी.एल.धनकड़, अधीशाषी अभियंता विजय कुमार पुरोहित सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement