जिला स्तरीय कार्य योजना की सूचना भिजवाएं: उप जिला निर्वाचन अधिकारी


हनुमानगढ । आगामी विधानसभा आम चुनाव की तैयारी के संबंध में अगस्त माह के अंत तक आयोजित की जाने वाली बैठक से पूर्व जिला स्तरीय कार्य योजना तैयार करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी  प्रभाती लाल जाट ने डिस्ट्रिक्ट प्लान एवं निर्देशिका प्रकोष्ठ एवं मीडिया प्रकोष्ठ के लिए नियुक्त सूचना एंव जनसम्पर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई को कार्य योजना तैयार कर निर्धारित तिथि तक भिजवाने को कहा है। इसी प्रकार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार को प्रभारी अधिकारी स्वीप, अतिरिक्त जिला पुलिस हरिराम चौधरी को जिला भेदयता शमन योजना एवं जिला सुरक्षा योजना एवं सभी रिटर्निंग अधिकारियों को बुथ लेवल प्लान के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों को संबंधित कार्य योजना तैयार कर 22 अगस्त को प्रातः 11 बजे तक भिजवाने को कहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ