जयपुर। चुनाव पूर्व मतदाताओं का समर्थन जुटाने के लिए सभी दल अपने-अपने तरीकों से प्रयास कर रहे हैं। राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गौरव यात्रा निकाल रही हैं पर उनकी इस यात्रा पर विवाद खड़ा हो गया है। राजस्थान हाईकोर्ट का यात्रा के खर्च पर नोटिस जारी करने और नोटिस के बाद गौरव यात्रा के सरकारी टेंडर को कांग्रेस ने मुद्दा बना दिया है। कांग्रेस ने हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना करार देते हुए यात्रा रद्द करने की मांग करते हुए सरकारी धन का दुरुपयोग का आरोप लगाया है। हालांकि भाजपा की गौरव यात्रा के जवाब में कांग्रेस 24 अगस्त से राज्यभर में संकल्प रैलियां करने जा रही है। उधर, भाजपा ने सफाई दी है कि यात्रा में केवल उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रम पर ही सरकारी धन खर्च हो रहा है, बाकी यात्रा पार्टी फंड से हो रही है। राजस्थान हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के बाद सरकार से यात्रा खर्च का ब्यौरा मांगा। कांग्रेस का आरोप है कि हाईकोर्ट के नोटिस के बाद सिरोही में सरकार ने गौरव यात्रा की तैयारी के लिए 23 लाख का टेंडर निकाला।
उधर, भाजपा ने यात्रा में सरकारी धन के दुरुपयोग के कांग्रेस के आरोप को नकारा है। हालांकि, भाजपा ने ये स्वीकार किया कि गौरव यात्रा में उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम पर खर्च सरकार कर रही है। पार्टी की ओर से कहा गया कि, यात्रा के ये सरकारी कार्यक्रम है। लेकिन सफाई दी कि यात्रा के अन्य कार्यक्रम पार्टी फंड से किए जा रहे हैं। गौरव यात्रा के सरकारी धन के दुरुपयोग के मुद्दे पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। कांग्रेस को यात्रा पर खर्च के भाजपा के हाईकोर्ट में हलफनामे का इंतजार है। दूसरी ओर कांग्रेस ने भी गौरव यात्रा के जवाब में राजस्थान में अलग-अलग संभाग में 24 अगस्त से संकल्प रैलियां करने का फैसला किया। इन रैलियों को पार्टी के नेताओं के साथ राहुल गांधी भी संबोधित करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे