टिब्बी(प्रभुराम):टिब्बी सहित इलाके में रविवार को रक्षाबंधन के त्योहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। भाई-बहन के लिए रक्षाबंधन का दिन बेहद खास रहा । रक्षाबंधन के दिन सभी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधी । इसी के तहत भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गुलाब सींवर ने टिब्बी थाने में पहुंच कर सीआई सुभाषचंद्र कच्छावा सहित पुलिस जवानों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध उनके देश की रक्षा का संकल्प लेकर सुखद ,दीर्घायु एवं मंगल जीवन की कामना की।
इस अवसर पर भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष महेंद्र चाहर, जगतपाल बैनीवाल, कृष्ण स्वामी,रायसिंह पोटलिया,विजेंद्र कस्वा,विनोद गिरी,लोकेश,पंकज,निर्मल,बबलू आदि कार्यकर्त्ता भी साथ थे। रक्षाबंधन को लेकर इलाके के में धूम रही । सड़कों पर चहल-पहल बढ़ गई है।
बाजारों में छोटी बड़ी, महंगी सस्ती, रंग बिरंगी राखियां सजाई गई। रक्षा बंधन के पर्व पर बात सिर्फ राखी या धागे की होती है, लेकिन इस मौके पर भाई के माथे पर तिलक लगाना, मिठाई खिलाना और आरती उतारना भी त्योहार की कुछ महत्वपूर्ण रस्में हैं। इसके लिए बाजार में रक्षाबंधन की थाली भी उपलब्ध रही ।जिसमें राखी के अलावा तिलक के लिए अक्षत और चावल, सिर पर रखने के लिए कपड़ा, छोटा सा दीपक, कपूर और मुंह मीठा करने के लिए इलायची और मिसरी के पैकेट बाजार में सजे दिखे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे