व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बन्द रख जताया विरोध,ज्ञापन सौंपा|देखे video खबर


गोलूवाला(बलविन्द्र खरोलिया) सरकार द्वारा सरकारी खरीद में आढ़तियों की मध्यस्थता समाप्त करने के विरोध में सोमवार को समस्त धान मंडी की  दुकानें बंद रही । व्यापारियों ने मंगलवार को भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की घोषणा की है । इसी दौरान समस्त व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष भीम नीवाद के नेतृत्व में उप तहसील कार्यालय में व कृषि उपज मंडी समिति के सचिव सुशील शर्मा को ज्ञापन सौंपा ।

 ज्ञापन में बताया गया कि सरकार द्वारा सरकारी कृषि जिंसों की खरीद पर कच्चा आढतियों की मध्यस्थता समाप्त करने की सरकार की कुटनीतियो के विरोध में सभी आढ़त व्यापारी अपने प्रतिष्ठान दो दिनों के लिए बंद रखेंगे।इन्होंने ज्ञापन में मांग की कि सरकारी कृषि जिंसों की खरीद पर आढ़त दिलवाई जाए।ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष भीम निवाद,इंद्राज कड़वा,सुखदेव सिंह जाखड़,श्योपत सिंह धत्तरवाल व नरेंद्र बिस्सू सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ