Advertisement

Advertisement

गाइड लाइन की आड़ में कड़ा-किरपान उतरवाने पर फूटा गुस्सा हनुमानगढ़ में सिक्खों ने निकाला रोष मार्च


श्रीगंगानगर, 7 अगस्त। आरएएस-प्री की गत रविवार को हुई परीक्षा के मामले में बेशक श्रीगंगानगर जिला पुलिस-प्रशासन ने सिख धर्म की मान-मर्यादा का ख्याल रखा, लेकिन जब हनुमानगढ़ जिले में परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों से कड़ा-किरपान उतरवाने पर विवश किया गया, तो सिख समाज में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते सिख समाज के लोग इकट्ठा हुए और हनुमानगढ़ जिला कलक्टर से मिलकर इस हरकत पर रोष जताया। इसके बाद जिला कलक्टर बैकफुट पर आए। जिला कलक्टर ने इस मामले की विभागीय जांच करवाने और दोषी अधिकारियों को सस्पैंड करने का आश्वासन दिया।
सिख एडवाइजरी कमेटी राजस्थान के कन्वीनर तेजेन्द्रपाल सिंह टिम्मा ने बताया कि रविवार को हुई परीक्षा के लिए हनुमानगढ़ के अनेक परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों से कड़ा-किरपान जबरन उतरवाने की जानकारी उन्हें मिली। इसके बाद वे स्वयं हनुमानगढ़ पहुंचे। टिम्मा ने बताया कि जिस कौम के गुरुओं ने एक धार्मिक चिन्ह जनेऊ के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, आज उसी कौम के वारिसों के धार्मिक चिन्हो को गाइड लाइन की आड़ में उतारा जा रहा है, जो शर्मनाक व निंदनीय है। इस मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर सिख समाज लोग रोष मार्च निकालते हुए कलक्टर से मिले। पहले-पहले तो जिला कलेक्टर ने नियमों का हवाला देकर इसे जायज कारवाई बताया। जब जत्थेबंदियों ने दमदार तरीके से अपना पक्ष रखा, तो आखिरकार कलक्टर को बैकफुट पर आना पड़ा और कहना पड़ा कि गलती हुई है, आगे से ऐसा नहीं होगा। सिख जत्थेबंदियों ने मीडिया की मौजूदगी में कलक्टर से दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई। इस पर जिला कलक्टर ने आश्वस्त किया कि विभागीय जांच करवाकर दोषी को सस्पैंड किया जाएगा। परीक्षा में हुई अशोभनीय और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली घटनाएं भविष्य में ना हो, कोई भी अधिकारी-कर्मचारी तथाकथित नियमों का हवाला देकर इस तरह की निंदनीय हरकत करने की सोचे भी ना, इसके लिए टिम्मा ने तमाम सिख संगत-जत्थेबंदियों से अपील की कि भविष्य में जब भी इस तरह के पेपर हो, वे सचेत रहें।  उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में इस तरह की घटना नहीं हुई। इसके लिए उन्होंने यहां के कलक्टर ज्ञानाराम व पुलिस अधीक्षक योगेश यादव की सराहना की। हनुमानगढ़ जिला कलक्टर ने मिलने वालों में टिम्मा के अलावा बाबा बलकार सिंह, प्रधान इंदर सिंह मक्कासर, परविंदर सिंह पुरबा, मोहन सिंह पटवारी, बलजिंदर सिंह पीटर, राजिंदर सिंह रोमाना, बलदेव सिंह व जसपाल सिंह पार्षद के अलावा बहुतायात में सिख संगत उपलब्ध थी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement