टिब्बी।(प्रभुराम) जिला कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ हनुमानगढ़ के जिला संयोजक विनोद जाखड़ ने प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के खेलकूद प्रकोष्ठ हनुमानगढ़ की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए टिब्बी ब्लॉक अध्यक्ष पद पर निशांत खद्दा को नियुक्त किया।
जिला संयोजक विनोद जाखड़ ने बताया कि निशांत खद्दा की कड़ी मेहनत से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। टिब्बी ब्लॉक अध्यक्ष निशांत खद्दा ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के प्रत्याक्षी को हनुमानगढ़ की 5 सीटों से विजयी बनाना होगा ओर साथ ही कांग्रेस की रीति-नीति व कांग्रेस के कार्यकाल में चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुचाना होगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे