श्रीविजयनगर। रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक सोना देवी बावरी द्वारा आज सोमवार को सिटी मैरिज पैलेस में प्रतिभा सम्मान समारोह उड़ान छू लो आसमान आयोजित किया गया। जिसमें सत्र 2017- 18 में श्री 'विजयनगर क्षेत्र में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 195 सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं को सम्मान प्रतीक देकर व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक सोना देवी बावरी ने कहा कि इन होनहार छात्रों को पढ़ाई में और अधिक मेहनत करके आर ए एस, आईपीएस व और उच्च पदों पर जाने के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।इस कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत सिंह खख,नगर अध्यक्ष प्रीतम सिंह कामरा, जयलाल कटारिया, झमनलाल गोयल, जगदीशसिंह हांडा, बनवारीलाल सहारन, प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार, रेणु लमोरिया, राजेश शर्मा, बलवंत सिंह एवं व्यवस्थापक इंद्रमोहन औझा, तरुण तनेजा, जे.एस दानेवालिया, भारत भूषण मोंगा एवं बच्चों के अभिभावक गण आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का मंच संचालन व्याख्याता लालचंद ने किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे