श्रीविजयनगर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जर्जर पड़े कमरों का सोमवार को विधायक सोना देवी बावरी ने निरीक्षण किया विद्यालय की प्रधानाचार्य रेणु लमोरिया ने बताया कि इस विद्यालय में बच्चों 'की पढ़ाई के लिए कुल सात ही कमरे हैं जो कि बहुत ही कम पड़ते हैं। बच्चों की पढ़ाई के लिए बच्चों को कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, लाइब्रेरी में बिठाकर पढ़ाई करवाई जा रही है। इसलिए इन जर्जर पड़े कमरों के लिए प्रधानाचार्य ने विधायक कोटे से राशि देने व विद्यालय में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति करवाने की मांग की विधायक सोना देवी बावरी द्वारा इन कमरों का निरीक्षण कर कहा कि इन कमरों की हालत बहुत ही दयनीय है, यह कभी भी गिर सकते हैं ।इसलिए उन्होंने शीघ्र ही इन कमरों के निर्माण के लिए बजट देने एवं विद्यालय में रिक्त पड़े पदों पर अध्यापकों की नियुक्ति के लिए आश्वासन दिया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे