Advertisement

Advertisement

समेजा पूलिस ने तीन जने गिरफ्तार किये।

समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)समेजा पूलिस ने जमीन के कब्जे के झगडें में अवैध हथियारों सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया हैं।थाना प्रभारी को बुधवार देर शाम को सुचना मिली थी कि चक 20 पीटीडी में विवादित जमीन को लेकर मारपीट होने की आशंका हैं।सूचना मिलने पर मौके पर पंहची पुलिस ने तीन जनों को काबू कर लिया।अन्य भाग जाने में सफल रहे।मौके से मांगीलाल नायक व बख्शीश सिह निनासी 20 पीटीडी के पास से एक एक तेजधार कापा,मोहनलाल के जो चक 4 एसजेएम के पास से 32बोर का देशी कट्टा मिला।तीनो पर आर्म्स एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement