संगरिया।(चिमन गर्ग) शिक्षा सन्त स्वामी केशवानन्द जी की पुण्यतिथि 13 सितम्बर पर निःशुल्क 11 दिवसीय नशा मुक्ति शिविर लगाने हेतु पर विचार विमर्श के लिए एक बैठक का आयोजन आज शाम 4.30 बजे नई धान मंडी सिथत राजेंद्रा ट्रेडर्स किया गया । इस बैठक में शिक्षा सन्त स्वामी केशवानन्द जी की पुण्य तिथि 13 सितम्बर पर निशुल्क 11 दिवसीय नशा मुक्ति शिविर व एक दिवसीय निःशुल्क रोग जांच शिविर लगाने का निर्णय लिया गया ।
मंच अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने बताया कि संस्था स्वामी जी की पुण्य तिथी पर हर वर्ष निःशुल्क 11 दिवसीय नशा मुक्ति का आयोजन करती है जिसमे पथ भृष्ट नवयुवको को नशे रूपी दलदल से बाहर निकालने का प्रयास करती है । इस शिविर में रहना, खाना, पीना,दवाईया,फल,भोजन आदि की निःशुल्क व्यवस्था होती है ।
शिविर में विशेषग्यो चिकितसों व उनकी टीम द्वारा मरीजो का निःशुल्क इलाज किया जाता है । यह शिविर भामाशाहों के सहयोग से आयोजित किया जाता है बैठक में डॉ बलविंदर सलवारा,निर्मल वीरानी, मैक सिंह मनकू,नंदपाल राजपूत,शिविर प्रभारीभूपेंद्र धारीवाल, सुरेंद्र यादव,मनीराम कांटिया, रामलाल बिस्सू,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सोहन मरेजा, राजेन्द्र छिम्पा, रविन्द्र सेवक,बुटा पेंसिया,लालचंद शर्मा,जसकौर जस्सी आदि मंच सदस्य उपसिथत थे ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे