श्रीगंगानगर, 21 अगस्त। बहुउदेदशीय पशु चिकित्सालय श्रीगंगानगर में एक पांच दिन की बच्छी हाइडो सिफेलस (जल शीर्ष उच्चारित) से पीड़ित गांव 5 जी सहारणावली में लाई गई। जिसका सफल ऑपरेशन डॉ. हरीश गुप्ता उपनिदेशक बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय श्रीगंगनगर एवं डॉ. अरूण लीला वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, पोली क्लिनिक श्रीगंगानगर द्वारा किया गया। जिसमें पशु पालक काफी प्रसन्न था एवं उसका कहना था कि इस ऑपरेशन से उसकी संकर नस्ल की बच्छी का बचाव हुआ है।
हाइडो सिफेलस को जलशीर्ष उच्चारित या मस्तिष्क में जमे पानी के रूप में भी जाना जाता है। जिसकी वजह से खोपड़ी के अंदर अत्याधिक दिमागी दबाव के कारण मानसिक विकलांगता और मौत का भी कारण बन सकता है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे