हनुमानगढ़।(राजेंद्र वाट्स) गावं मुंडा में राजनैतिक दवाब के चलते अवैध रूप से तोड़े गए गरीब परिवारों के मकानो के विरोध में आदर्श संघर्ष समिति द्वारा कलेक्ट्रेट के समक्ष शुरू किया गया अनिश्चित कालीन धरना मंगलवार को 48 वे दिन भी जारी रहा।संघर्ष समिति संयोजक मनीराम कारगवाल ने बताया कि प्रशाशनिक अधिकारियों द्वारा बार बार मात्र आश्वाशन ही दिए जा रहे है समस्या का समाधान नही करवाया जा रहा।उन्होंने बताया की गरीब परिवारो को न्याय दिलवाने के लिए किये जा रहे उक्त संघर्ष में सहयोग दे रहे विभिन्न राजनेतिक व सामाजिक संगठनों के सदस्यो से विचार विमर्श के बाद समिति ने आर पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है जिसकी घोषणा बुधवार को प्रेस वार्ता में कई जाएगी।धरने पर कॉमरेड रामेश्वर वर्मा,रघुवीर वर्मा,गुरचरन सिंह,हंसराज,महावीर वर्मा,लीलाधर भाट,रामप्रताप भाट,शिव लाल आदि मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे