![]() |
DEMO PHOTO |
बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। सैंट्रल जेल बीकानेर की सुरक्षा को ताक में रखकर जेल के अंदर से मोबाईल से अपना नेटवर्क चलाने के आरोप में बीछवाल पुलिस ने पांच बंदियों को गिरफ्त में लिया है। गिरफ्तार बंदियों में पलाना निवासी भैराराम पुत्र श्रीराम जाट,लोहारू चुरू निवासी प्रदीप उर्फ राव पुत्र मायाचंद जाट,पवन कुमार पुत्र साहबराम जाट, नई दिल्ली सदर बाजार निवासी सुनील पुत्र घासीराम जाट तथा राजू उर्फ राजकुमार जाट शामिल है।
जानकारी के अनुसार जेल प्रशासन के अधिकारियों ने पिछले दिनों आकस्मिक चैंकिंग अभियान चलाया था,अभियान के दौरान बैरिकों मे इन बंदियों के पास मोबाईल फोन, चार्जर, सिम और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद होने पर कारागार प्रशासकों ने बीछवाल पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने साक्ष्य सबूतों के आधार पर जांच पड़ंताल में पांचों बंदियों को दोषी पाये जाने पर सोमवार शाम जेल से गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश क र पुन: जेल भिजवा दिया। इस बीच कारागार प्रशासको के पुख्ता खबर मिली है कि अभी कई बंदी चोरी छूपे जेल के अंदर मोबाईल फोन का इस्तेमाल कर रहे है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे