Advertisement

Advertisement

पंचायत समिति में भृष्टाचार पर युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन| देखे video खबर


पंचायत समिति में भ्रष्टाचार व अनियमितताओं के खिलाफ युवक कोंग्रेस कार्यकर्ता आज सुबह 11 बजे  एसडीएम कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन।

युवक कांग्रेस का आरोप पंचायत समिति विकास अधिकारी व प्रधान कर रहे मनमानी।

विवेकानन्द हॉल का 5000000 रूपये का ठेका देने के बाद भी सरकारी बिजली-पानी की हो रही चोरी।
पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच की मांग।
मुख्यमंत्री केनाम ज्ञापन नोहर उपखंड अधिकारी सैयद सिराज अली जैदी को कोर्ट में दिया 
विजेन्द्र सिहाग स्टेट सेकेट्री इंडियन यूथ कॉंग्रेस के नेतृत्व जिसमे आरिफ टाक हुसैन रावण ईरफान मुरारी पारीक सुरेश सोनी व सेंकडो कार्यकर्ता ने भरस्टाचार के किलाफ नारे लगाते हुएSDM कोर्ट में पहुचे
कर्मयोगी स्वामी विवेकानंद के नाम पर हॉल निर्माण में भी घपला।

ठेकेदार सरेआम कर रहा बिजली-पानी की चोरी

नोहर पंचायत समिति परिसर में 49 लाख 99 हजार 854 रूपये* की लागत से बन रहा स्वामी विवेकानन्द हॉल

प्रधान व बीडीओ दोनों ने साधी चुप्पी

आखिर क्यों ठेकेदार पर मेहरबान हुई पंचायत समिति

हॉल निर्माण के लिए दिये जा रहे  4999854 रूपये, फिर भी लाखों रूपये का बिजली-पानी कर रहे चोरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement