Advertisement

Advertisement

शातिर महिला चोर ने किया मंगलसूत्र पार,पीड़ित ने थाने पहुंच लगाई गुहार|देखे video खबर-


पीलीबंगा(महावीर कालीराणा) हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे में चोरी की घटनाओं में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है।  पीलीबंगा के सामुदायिक बस स्टैंड चोरों का गढ़ बना हुआ है । बस स्टैंड पर शातिर किस्म के चोर पलक झपकते ही यात्रियों के कीमती गहने आभूषण चोरी कर रफू चक्कर हो जाते हैं  ।ऐसा ही मामला सामने आया है वार्ड नंबर 20 की पीड़ित महिला रामदेई पत्नी राम प्रताप बिश्नोई जब लूणकरणसर से अपने रिश्तेदार के यहां  जाकर घर लौट रही थी । तभी राजस्थान रोडवेज की बस संख्या आर जे 31 पी ए 1772 में सूरतगढ़ से सवार होकर जब पीलीबंगा बस स्टैंड पर उतर रही थी  । 

तभी शातिर महिला चोर ने उनके गले से मंगलसूत्र  को तेज धारदार औजार से काटकर रफूचक्कर हो गई  ।पीड़ित महिला ने घर जाकर  अपने परिजनों को घटना के बारे मे बताया । इस संबंध में पीड़ित महिला के पुत्र प्रकाश बिश्नोई ने पीलीबंगा पुलिस थाने मे चोरी की घटना  के बारे में FIR दर्ज करवा कर  अज्ञात महिला को गिरफ्तार कर कीमती आभूषण दिलवाने की मांग की है । प्रकाश बिश्नोई ने  बीट प्रभारी विनोद कुमार को घटनास्थल  के बारे में जानकारी  दी 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement