Ad Code

Recent Posts

रेयान कॉलेज में आयोजित की कार्यशाला,यातायात नियमो का हो पालन:-चिंदा


हनुमानगढ़।(राजेंद्र वाट्स)यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए ट्रेफिक थाना द्वारा मंगलवार जंडावाली स्थित रेयान कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा ने विद्यार्थियों को वाहन चलाते समय या सड़क पर चलते समय यातायात नियमो का पालन आवश्यक रूप से करने का आह्वान किया। इस दौरान यातायात नियमो का पालन न करने या सड़क पर चलते समय असावधानी के कारण होने  वाले नुकसान को दर्शाती लघु फ़िल्म भी रिफ्लेक्टर पर विद्यार्थियों को दिखलाई गयी ओर विद्यार्थियों को भविष्य में आवश्यक रूप से यातायात नियमो की पालना करने के लिए संकल्प दिलवाया गया।

इसके पश्चात बाल वाहिनीयो के चालको को अलग से यातायात नियमो का पालन करने सहित समय समय पर मेडिकल चेकअप करवाने के प्रति समझाइश की गई।अनिल चिन्दा ने कहा कि विद्यार्थियों को घर से कॉलेज व कॉलेज से घर पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वाहन चालक की है यदि वाहन चालक अपना कार्य पूर्ण निष्ठा व जिम्मेदारी से निर्वहन करे तो अचानक होने वाली असंख्य दुर्घटनाओ को रोका जा सकता है।महाविद्यालय प्राचार्य सन्तोषराज पुरोहित ने अनिल चिन्दा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस दौरान ट्रेफिक कर्मी अनिल कुमार,अब्दुल गफ्फार सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ मौजूद था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ