Advertisement

Advertisement

मध्यप्रदेश:-दिग्गजों को मिले टिकट तो हाथ से जाएंगी 15 सीटे


जीएनएस,भोपाल। मप्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे से पहले संगठन ने टिकट बंटवारे को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में साफ है कि पिछले चुनाव में हार का सामना करने वाले दिग्गज नेताओं को अगर टिकट मिलता है, तो पार्टी को 15 सीट का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

दरअसल पिछले चुनाव में शिवराज सिंह चौहान की आंधी के चलते जहां 165 स्थानों पर विजय प्राप्त की वहीं दूसरी ओर शिवराज मंत्रिमंडल के दस कद्दावर मंत्रियों सहित करीब 15 दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा था। इसमें अजय विश्नोई पाटन, लक्ष्मीकांत शर्मा, रामकृष्ण कुसमरिया, करण सिंह वर्मा, अनूप मिश्रा, जगन्नाथ सिंह, कन्हैयालाल अग्रवाल, हरीशंकर खटीक , बृजेन्द्र प्रताप सिंह तथा दशरथ लोधी शामिल हैं। अब ये नेता प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक टिकट की दावेदारी ठोंक रहे हैं।

भाजपा के आला नेताओं ने बताया कि अबकी बार 200 के लिए प्रदेश संगठन ने एक फार्मूला तय किया है। इसमें 30 फीसदी सीट पर नए चेहरों को उतारने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने हारी सीटों पर युवा और नए चेहरों को उतारने की तैयारी की है। ऐसे में पिछले चुनाव में हारे नेताओं का टिकट खतरे में पड़ गया है। बताया जा रहा है कि चार दर्जन विधायकों का टिकट भी परफार्मेंस के आधार पर काटा जा सकता है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह लेंगे। प्रदेश के आला नेताओं की मानें तो अमित शाह की टीम की रिपोर्ट में भी विधायकों के कमजोर परफार्मेंस का मुद्दा आया है। इन विधायकों के टिकट पर 12 सितंबर को अमित शाह की ओर से अंतिम संकेत मिलने की उम्मीद की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement