तेल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस का भारत बंद का आव्हान
जी एन एस। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने देश में पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दाम से पीड़ित जनता की समस्या को गंभीरता से लेते हुए 10 सितंबर 2018 को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक भारत बंद का आह्वान किया है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाई गई भारी भरकम टैक्स के कारण रसोई गैस पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रही है।
डीजल पेट्रोल रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि से मध्यमवर्ग किसान ट्रांसपोर्टर छोटे और मध्यम वर्ग व्यापारी सहित आमजनता परेशान है, महंगाई के बोझ तले दब कर पीड़ा से कराहने को मजबूर है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीति नोटबंदी जीएसटी के विफलता के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है। एनडीए सरकार की विफलता के चलते पेट्रोलियम पदार्थों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है एनडीए सरकार की विफलताओं को जनता के सामने लाने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में वरिष्ठजन पत्रकार वार्ता करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे